Uttar Pradesh: 13 साल की किशोरी का पड़ोसी ने किया Rape, हुई Pregnant | वनइंडिया हिंदी

2018-01-29 742


A 13th years old raped by neighbour in Saharanpur. When the teenager girl was pregnant, the relatives of the deceased reached the station and filed a report against the accused. The police arrested the accused and sent him to jail. A 13th years old raped by neighbour in Saharanpur. Watch this video for more details.

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में दबंग युवक ने पड़ोस की एक किशोरी को घर में बुलाकर धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने लगा | किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों को पता लगा तो वह थाना मंडी पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लड़की की तबीयत खराब हुई तो उसके परिजन उसे चिकित्सक के यहां लेकर गया तो पता चला कि बेटी तीन-चार माह की गर्भवती है तो परिजनों के होश उड़ गए। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |